अपने मतदान का करे सदुपयोग.

अपने मतदान का करे सदुपयोग.




चम्पारणनीति/बेतिया(प.च.)
आसन्न लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जहाँ जिला प्रशासन पुरी तैयारियों को लेकर चौकान्ना है। वही जिले के कई विभाग मतदाताओं को जागरूक, जिम्मेदार बनाने के साथ मतदान की औसत बढ़ाने के लिए कमर कसे हुए है।
        जिले में संचालित जीविका परियोजना की बेहतर प्रयास के तहत सभी प्रखंड ईकाइयों के द्वारा लगातार अपने गतिविधियों के तहत बैठक, सभा, रैली, रंगोली, संकल्प, कैन्डल मार्च के माध्यम मतदाताओं समझा और रहे है कि मतदान करना आपका अधिकार है और आपको निश्चित रुप से 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने परिवार व पडो़सी योग्य मतदाताओं के साथ जाकर मतदान करना है। साथ ही यह भी बता रहे है कि आपके एक-एक मत से लोकतंत्र मजबूत होगा और राष्ट्र का विकास होगा।
         जीविका दीदीयों की प्रयास से इस बार जिले की मतदान औसत जरूर बढ़ेगी और लोग बढ़ चढ़ कर मतदान के लिए आगे आयेंगे.

Post a Comment

0 Comments