बालू लोड ट्रैक्टर जब्त

बालू लोड ट्रैक्टर जब्त

बांका

:चांदन प्रखंड के कोरिया पंचायत के लठाने बालू घाट पर बालू का उठाव बंद नही हो सका है। शनिवार को भी पुलिस द्वारा इसी इसी लठाने घाट से बालू लगा एक ट्रैक्टर पकड़ने में सफलता मिली है थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि किसी गुप्तचर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि लठाने घाट से बालू लेकर एक ट्रैक्टर झारखंड की ओर जा रहा है। पुलिस सूचना पर जब वहां जा रही थी उसी समय ट्रैक्टर  चालक की नजर पुलिस पर पड़ते ही वह ट्रैक्टर लेकर भागने लगा। लेकिन रास्ता ऊबड़खाबड़ होने के कारण ट्रैक्टर का टेलर उलट गया औऱ चालक भागने में सफल हो गया। पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास भी किया पर वह भाग गया। और ट्रैक्टर को दुसरे चालक से अपने कब्जे में ले लिया गया। अब ट्रैक्टर के निबंधन संख्या के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। और मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी इस घाट से कई बालू लोड ट्रैक्टर जब्त किया गया है। इस घाट से अधिकतर बालू झारखंड ले जाया जाता है।

Post a Comment

0 Comments