मतदाता जागरण अंतिम दौर में

मतदाता जागरण अंतिम दौर में





चम्पारणनीति/बेतिया(प.च.)
  जिले के दो लोकसभा  पश्चिमी चम्पारण और बाल्मीकि नगर क्षेत्र अन्तर्गत 25 मई 2024 को चुनाव होना है। निष्पक्ष, निर्भिक,शान्ति पूर्वक और अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी तथा लोकजागरण की प्रयास अंतिम चरण में चल रहा है।
         जिले के चनपटिया प्रखंड क्षेत्र में पिछले करीब दो महीने से चल रहे मतदाता जागरण अभियान भी अब व्यापक स्तर पर जारी है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों सहित चनपटिया में जीविका टीम द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरण के गतिविधियों की नजारा से अंदेशा लगाया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments