रात्रि सर्किल बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मोहम्मद ताबीज चुना गया

रात्रि सर्किल बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मोहम्मद ताबीज चुना गया

पंकज सिंह की रिपोर्ट

संग्रामपुर (मुंगेर): प्रखंड क्षेत्र के बड़ौनियाँ मैं आयोजित द्वी रात्रि सर्किल बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले में अंकित 11 ने गोगा चक को सात विकेट से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया। विजेता टीम को 4100 एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता को 2100 एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। सोमवार की रात्रि शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार की देर रात्रि अंकित 11 एवं गोगाचक की टीम के बीच खेला गया। निर्धारित 8 ओवर के फाइनल मुकाबले में गोगा चक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।सुमित की अच्छी पाली के बदौलत गोगाचक की टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 108 रन का सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंकित 11 की शुरुआत शानदार रही। उसके सलामी बल्लेबाज मोहम्मद तावीज़ एवं आफताब ने शानदार शुरुआत की एवं मैच को एक तरफ बना दिया। लक्ष्य के कुछ दूर पहले आफताब का विकेट गिरा और  बल्लेबाजी करने उतरे  गुलजार ने मोहम्मद ताबीज के साथ मिलकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद ताबीज को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया वही अंकित 11 टीम के मोहम्मद गुलजार को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सरपंच कुणाल सिंह एवं पंकज कुमार सिंह के द्वारा विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की गई। टूर्नामेंट के सफल संचालन में रुस्तम अमन चंचल तथा भविष्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments