रंगदारी मामले में हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार

रंगदारी मामले में हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार

बांका:मोबाइल पर पिस्टल का फोटो भेज कर दो लाख की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस ने एक पिस्टल के साथ दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया सिलजोरी पंचायत के पैलवा ग्राम निवासी चंदन दास ने एक आवेदन देकर आरोप लगाया कि चार मई को रात आठ बजे उसके अपने मोबाइल संख्या 6201219152 पर धरवाटिल्हा निवासी  बलराम मंडल और पहरीडीह निवासी नन्दीश्वर मंडल में अपने मोबाइल 7857883843 से फोन कर दो लाख की रंगदारी मांगा और नही देने पर बेटे को जान मारने और दोनों बेटी का अपहरण करने की धमकी दिया। पैसा कभी कोठियां मोड़ तो कभी खेल मैदान या कभी आंगनबाड़ी केंद्र आकर देने को कहा। जब चंदन आंगनबाड़ी केंद्र गया तो वहां कोई नही था। उसके कुछ ही देर बाद उन दोनों ने उसके वार्ट्सप पर तीन पिस्टल का फोटो भेज कर फिर धमकी दिया। इस आवेदन पर मामला दर्ज कर जब पुलिस उस आरोपी की खोज करने गया तो एक पिस्टल के साथ दोनों को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से पूछताछ कर पुलिस उसके अन्य अपराधों की जानकारी ले रही है। साथ ही अन्य थानों में उसपर दर्ज आपराधिक मामले का पता लगा रही है। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। दोनों गिरफ्तार आरोपी पर रंगदारी के अलावे आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज किया गया है।



Post a Comment

0 Comments