बीडीओ ने प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के साथ की बैठक

बीडीओ ने प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के साथ की बैठक

रजौन,बांका: बिहार सरकार के आदेश एवं बांका डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर मंगलवार को रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहूत हुई। बैठक के क्रम में मुख्य रूप से प्रखंड स्तर पर सभी पदाधिकारी के बीच आपसी समन्वय की समस्या के समाधान पर विचार विमर्श किए जाने के साथ-साथ पेयजल, बिजली एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई, हालांकि समन्वय समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक के क्रम में विद्युत विभाग के पदाधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, सांख्यिकी पदाधिकारी व कल्याण पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। इन विभागों के पदाधिकारियों की अनुपस्थित रहने के कारण संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों व समस्याओं पर समीक्षा नहीं हो सकी, इसको लेकर समन्वय समिति के पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण पूछने की बात कही है। इस बैठक के क्रम में रजौन सीओ कुमारी सुषमा, सीडीपीओ फिरदौस शेख, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी अजय चौधरी, बीपीआरओ दीपशिखा, प्रभारी बीएओ संजय निराला, बीईओ कुमार पंकज, एमओ मंजीत माहेश्वरी, बीसीओ प्रफुल्ल चंद्र सिन्हा, जीविका बीपीएम मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments