नगर पंचायत में निशुल्क पेयजल उपलब्ध पंकज सिंह की रिपोर्ट

नगर पंचायत में निशुल्क पेयजल उपलब्ध पंकज सिंह की रिपोर्ट

संग्रामपुर ( मुंगेर ) संग्रामपुर प्रखंड को नगर पंचायत का मान्यता मिले सालों हो चुके हैं । फिर भी माफ दंड के अनुरूप कार्य रूप में परिवर्तित नहीं हो पाया है । यह देखा जा रहा है कि पहली बार नगर पंचायत में काफी दिन गर्मी गुजर जाने के बाद ही भीषण गर्मी में नगर पंचायत के सौंदर्य से निशुल्क पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराया गया है ।‌ जिसका की शुभारंभ 31 शुक्रवार के दिन किया गया । यह व्यवस्था दो जगह रखा गया है पहले अंबेडकर चौक दूसरा प्रखंड मुख्यालय के समीप । बढ़ती गर्मी को देख संग्रामपुर प्रखंड के मुख्य पार्षद द्वारा यह व्यवस्था चालू किया गया । प्रखंड व बाजार पहुंचने वाले ने इस व्यवस्था को देख राहत की सांस ली । समाजसेवी एक सज्जन ने बताया कि किस उम्र से भरी गर्मी में यह व्यवस्था अमृत के समान है ।


Post a Comment

0 Comments