मानपुर थाना ने तस्कर को किया गिरफ्तार

मानपुर थाना ने तस्कर को किया गिरफ्तार


चम्पारणनीति/ बेतिया(प.च.)
बेतिया पुलिस द्वारा मानपुर थाना अंतर्गत 12 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) के साथ एक तस्कर गिरफ्तार-

दिनांक 11.05.2024 को मानपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक तस्कर मोटरसाईकिल से मादक पदार्थ (गंजा) लेकर नेपाल से भारत आने वाली पगडंडी रास्ते से आने वाला है। उक्त सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु मानपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम जिगना के पास पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति मोटरसाईकिल से आ रहा है। जिसे टीम के द्वारा रुकने को कहा गया तो मोटरसाईकिल चालक गोटरसाईकिल को घुमाकर भागने लगा। संदेह होने पर टीम के द्वारा मोटरसाईकिल चालक को खदेड़ कर पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रकाश कुमार उम्र-20 वर्ष पे० सुरेश सहनी सा० थुकहा, थाना भंगहा, जिला प. चंपारण बेतिया बताया। पकड़ाए हुए व्यक्ति वो मोटरसाईकिल के सिट पर पीछे बंधा हुआ बोरा से 12 (बारह) किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया गया। इस संदर्भ में मानपुर थाना कांड स०-30/24 दिनांक-11.05.2024  के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments