दुष्कर्म में असफल युवक गया जेल

दुष्कर्म में असफल युवक गया जेल

बांका:चांदन प्रखंड के एक गांव की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास करने और इसमें सफल नहीं होने पर फोटो एडिट कर फेसबुक पर डाल देने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार अपने नानी के घर आये देवघर जिला के चितरा थाना क्षेत्र के बीरमाटी ग्राम निवासी साजन मंडल ने 20 फरवरी को शौच के लिए नदी जाने के दौरान नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। नाबालिग के घरवालों ने ज़ब उसकी शादी कही और तय कर दी तब आरोपी युवक ने फोटो एडिट कर होने वाले लडके को भेज देने की धमकी देते हुए लड़की पर  शादी का दबाब डालने लगा। 13 मई को देवघर से घर लौटने के क्रम में दर्दमारा के समीप ओटो को रोककर युवक ने नाबालिग को डांटते हुए फोटो फेसबुक पर वायरल कर देने की बातें कही।परिवार वालों के साथ पहुंची नाबालिग ने  थाना में आवेदन देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाया गया।सुचना मिलते ही मोबाइल लोकेशन के आधार पर थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार और अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने आरोपी युवक को दर्दमारा के समीप गिरफ्तार कर लिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।वहीं नाबालिग को 164 के तहत बयान दर्ज कराने हेतु बांका न्यायालय भेजा गया है। 


Post a Comment

0 Comments