सम्मानित हुए बच्चे

सम्मानित हुए बच्चे

बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित  कन्या मध्य विद्यालय  के सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत सफल तीन छात्र,छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें माईकल मरांडी, सुब्रत कुमार पांडेय और अपर्णा पांडेय ने 2023-24 के प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त प्रतिभागी  तीनों को विद्यालय परिवार के द्वारा माला पहनाकर, बैज और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। बाद में, सभी शिक्षक,शिक्षिकाओं के साथ सभी को अल्पाहार कराया गया। सरकार के द्वारा तीनों सफल विद्यार्थियों को चार वर्ष तक एक-एक हजार रूपये महीना मिलेगा। अंत में, सबों को आशीर्वाद दिया गया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।
इस अवसर पर प्राचार्य आदित्य कुमार वर्णवाल,सहित सभी शिक्षक शिक्षिका एंव कुछ अविभावक भी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments