बैरिया में मतदाता जागरूकता अभियान जोरो पर

बैरिया में मतदाता जागरूकता अभियान जोरो पर




चम्पारणनीति/बेतिया(प.च.)
जिले के बैरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में स्वीप कार्यक्रम के तहत जीवीका ईकाई बैरिया के जीविका दीदीयों सहित जीविका कर्मियों द्वारा मतदाता जागरण अभियान का सघन आयोजन किया जा रहा है।
         मिली जानकारी अनुसार जीविका दीदीयों द्वारा समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय बैठकों, रैली, संकल्प सभा, मेहदी कला, रंगोली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक और मतदान के लिए जिम्मेवार बनाया जा रहा है।
        जीविका दीदीयों सहित स्वीप के माध्यम से जिला प्रशासन की ओर से पश्चिमी चम्पारण लोकसभा क्षेत्र में इस बार मतदान की औसत बढ़ाने की भरपूर प्रयास पिछले दिनों से जारी है।

Post a Comment

0 Comments