बांका: भीषण गर्मी के कारण पेयजल समस्या की समाधान को लेकर डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमकांत सूर्य के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने चांदन प्रखंड क्षेत्र 17 पंचायतों का निरीक्षण किया।बीडीओ राकेश कुमार, सीओ रविकांत कुमार सिंह, बीपीआरओ हिमांशु शेखर, सीडीपीओ वंदना दास, बीईओ सुरेश ठाकुर, पीओ नरेश कुमार एमओ संदीप वर्णवाल सांख्ययिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार चौबे व कनीय अभियंता पीएचईडी दिलीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने पंचायत में पंचायती राज विभाग और पीएचईडी द्वारा संचालित कुल 194 जल नल योजना व चापानलों का जायजा लिया।जानकारी देते हुए बीडीओ व बीपीआरओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इन योजनाओं की जांच दो चरणों मे की जानी है। प्रथम चरण में बुधवार को सभी पंचायतों के ख़ासकर महादलित और आदिवासी टोलों में संचालित योजनाओं की जांच की गयी जबकि दूसरे चरण अन्य टोलों में जांच की जाएगी।बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र मे संचालित इन योजनाओं के संचालन में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है फलस्वरूप पेयजल की स्थिति काफी गंभीर है। बीपीआरओ ने बताया कि महादलित और आदिवासी टोलों में प्राथमिकता के तौर पर बंद पड़े चापानलों को चालू करवाया जा रहा है। साथ ही जलस्तर नीचे चले जाने की वजह बंद हो चुके चापानल के स्थान पर बोरिंग कराकर पेयजल उपलब्ध कराने की काम चल रही है। इस जांच की रिपोर्ट तैयार की जा रही जिसकी समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा गुरुवार की बैठक में किया जाएगा। ज्ञात हो कि इन दिनों भीषण पेयजल की समस्या की रोजाना खबर छपने के बाद जिलाधिकारी द्वारा यह जांच कराया जा रहा है।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...