चांदन चेकपोस्ट पर ट्रक से 101 पेटी 909 लीटर शराब बरामद किया। एक व्यक्ति गिरफ्तार।

चांदन चेकपोस्ट पर ट्रक से 101 पेटी 909 लीटर शराब बरामद किया। एक व्यक्ति गिरफ्तार।

बांका: जिले के चांदन-देवघर पक्की सड़क पर मद्य निषेध चेकपोस्ट पर गुरुवार देर रात एक ट्रक से उत्पाद विभाग की टीम को शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है। जब्त ट्रक का चालक उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर दुर्बिनिया गांव की ओर भाग गया। लेकिन उसी वाहन पर सवार एक अन्य व्यक्ति छोटू कुमार  शिमला बहाल थाना जिला झरिया को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त जब्त ट्रक में कुल 101 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया। चेकपोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वे अपने अन्य सहयोगी अरविंद कुमार औऱ दीपक कुमार के साथ देवघर की तरफ से आने वाले सभी छोटे बड़े वाहन की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक देवघर की तरफ से आ रही थी जिसे रोकने का इशारा करने पर वह तरह तरह का बहाना बनाने लगा। और जल्दी भागने का प्रयास करने लगा। इससे उस पर संदेह हो गया। और उस ट्रक की जांच किया जाने लगा।उसी का लाभ उठा कर चालक पश्चिम दिशा की औऱ दुर्बिनिया गांव की तरफ भाग गया। पुलिस द्वारा कुछ दूर तक उसका पीछा भी किया गया। और गांव में अंधेरे का का लाभ उठा कर वह फरार हो गया। बाद में ट्रक की जांच करने पर ऊपर चुना का कुछ बोरा लोड था। उसे हटाने और 101 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसमें रायल स्टैग 375 एमएल 53 पेटी हर पेटी में 24 बोतल,जबकि मेकडवेल 375 एमएल का 48 पेटी प्रत्येक पेटी में 24 बोतल शराब पाया गया।इस प्रकार कुल 2424 बोतल शराब बरामद किया गया। जो कुल 909 लीटर बताया जाता है। गिरफ्तार छोटू कुमार ने पूछताछ में बताया कि फरार ट्रक चालक बिक्की साह भी उसी के गांव का निवासी है। औऱ उसके द्वारा धनबाद से शराब खरीद कर बिहार ले जाया जा रहा था।
प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर ट्रक के निबंधन संख्या के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है। जिसे जल्दी ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments