96 बोतल शराब के साथ कार सहित चार गिरफ्तार

96 बोतल शराब के साथ कार सहित चार गिरफ्तार

बांका:शुक्रवार देर रात चांदन कटोरिया पक्की सड़क और थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार द्वारा रात्रि गस्ती के दौरान एक आल्टो कार में गेट में बने बिशेष गुप्त बोक्स से 96 बोतल शराब बरामद करने के साथ बेगूसराय के चार युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब वे अपने सहयोगी सअनि रविंद्र कुमार के साथ गस्ती पर थे। उसी दौरान एक मारुति आल्टो जो देवघर से कटोरिया की ओर जा रही थी उसे रोकने का इशारा करने पर वह तरह तरह का बहाना बना कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस को संदेह होने पर उसपर सवार चार युवकों को बाहर निकाल कर वाहन के साथ थाना लाया गया। थाने में गहराई से जांच करने पर वाहन के गेट के अंदर से 96 बोतल शराब बरामद किया गया।जिसका कुल वजन 36 लीटर बताया गया। उस पर सवार नीरज कुमार ईश्वर बहरामपुर,संतोष कुमार साहनी भरौना, धर्मेंद्र कुमार समरना वार्ड सात एवं अंकित कुमार बहरामपुर सभी बेगूसराय जिला निवासी को गिरफ्तार कर थानाध्यक्ष द्वारा खुद सूचक बन कर मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments