बांका: चांदन प्रखंड अंतर्गत कांवरिया पथ के हरकत्ता मोड पर एक सरकारी चापानल को स्थानीय दुकानदारों द्वारा मिट्टी से ढक कर उसे चारदीवारी द्वारा अपने दुकान के अंदर करने का मामला प्रखंड कार्यालय पहुंचा है। जहां शिकायत मिलने के बाद बीडीओ राकेश कुमार, सीओ रविकांत कुमार सिंह, और थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार द्वारा उसे स्थान पर जाकर चापानल को ढक कर रखने वाले तुलसी यादव और पलटन यादव को अभिलंब मिट्टी हटा कर चापानल को मुक्त करते हुए चाहरदिवारी से बाहर करने का आदेश दिया। लेकिन इन पदाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए उक्त व्यक्ति द्वारा उसे चापानल को मुक्त नहीं किया गया है। जिससे इस वर्ष कांवरिया पथ पर हरकत्ता मोड में पानी की समस्या उत्पन्न होने की संभावना जताई जा रही है। ज्ञात होगी पिछले वर्ष पटनिया मोड पर सरकारी पांच शौचालय को भूमाफिया द्वारा गायब कर दिया था। और वहां अपनी जमीन बताकर दुकान लगा दिया। काफी शोरगुल के बाद भी उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसी के परिणाम स्वरुप इस बर्ष हरकत्ता मोड पर सावन शुरू होने के पूर्व एक चापानल को अपनी चारदीवारी के अंदर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी लिखित शिकायत रमेश कुमार यादव द्वारा बीडीओ थाना और अंचल को दिया गया था। जिसके द्वारा तत्काल कार्रवाई कर उसे हटाने का आदेश दिया गया। लेकिन दबंग दुकानदार द्वारा इस आदेश को नहीं माना जा रहा है। इस संबंध में पूछने पर बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि हम तीनों पदाधिकारी ने जाकर उसे सरकारी चापानल को बाहर करने को कहा है। अगर ऐसा नहीं होता है तो उस पर निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...