अंचल अधिकारी नीशीथ नंदन ने कहा अतिक्रमण हटाना हमारी प्राथमिकता

अंचल अधिकारी नीशीथ नंदन ने कहा अतिक्रमण हटाना हमारी प्राथमिकता

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर ( मुंगेर )  संग्रामपुर अंचल के अंचल अधिकारी नीशीथ नंदन को अंचल का पदभार लिए कुछ ही महीनों हुए हैं । जब से इन्होंने पदभार ग्रहण किया सभी कामों में काफी तेजी से अंचल के सभी कार्य को पूरा करते देखा गया है । लोकसभा चुनाव में इन्होंने निष्पक्षता के साथ काम किया ‌ । ‌ इनके कार्यशैली की सराहना दुर्गापुर पंचायत के सरपंच विनय कुमार सिंह ने की । पूछे जाने पर अंचल अधिकारी ने बताया कि अब हमारी प्राथमिकता अतिक्रमण को लेकर होगा जो की प्रखंड के अंबेडकर चौक , गंगाटा मोर संग्रामपुर चौक एवं कई जगहों पर अतिक्रमण कर रहे जगहों को चिन्हित कर अतिक्रमण से मुक्त करने का कार्य करेंगे जिससे कि आमजन को एवं किसी भी बड़ी एवं छोटी वाहन जाने आने में कोई परेशानी ना हो । साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जितने भी जनता दरबार में निलंबित मामले हैं उसे तेजी से सुलह करा लिया जाए

Post a Comment

0 Comments