अधिष्ठाता पोस्ट ग्रेजुएट : डा. मयंक राय ने किया दौरा

अधिष्ठाता पोस्ट ग्रेजुएट : डा. मयंक राय ने किया दौरा






चम्पारणनीति/ बेतिया(प.च.)
किसानों के उत्थान के लिए नवीनतम तकनीकियों को अवगत कराना एवं प्रायोगिक तौर पर उतारने का जिम्मेदारी कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि से जुड़े लोगों का है ताकि  आमदनी में वृद्धि हो किसान खुशहाल हो सके कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर में डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय किसी विश्वविद्यालय पूसा के डॉ मयंक राय , अधिष्ठाता पोस्ट ग्रेजुएट द्वारा भ्रमण के दौरान उपस्थित कर्मियों एवं किसानों के बीच बताया गया इस अवसर पर केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ अभिषेक प्रताप सिंह द्वारा केंद्र के कर्मियों का परिचय कराया एवं केंद्र में लगे हैं विभिन्न प्रत्यक्षण इकाइयों के बारे में बताया गया जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं साथ ही साथ सभी वैज्ञानिकों ने अपने-अपने विषय से संबंधित कार्यकलापों को निदेशक के सामने रखा गया एवं विश्वविद्यालय के ग्रामीण प्रबंधन के छात्र द्वारा भी क्या-क्या यहां पर सीखा गया बताया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र एवं राष्ट्रीय गोकुल मिशन के वैज्ञानिक एवं कर्मियों द्वारा अपने विभाग में चल रही कृषक हितकारी कार्यकलापों को पूरे विस्तार से बताया गया उपस्थित वैज्ञानिकों में डा धीरू तिवारी डॉ रीता देवी यादव.....

Post a Comment

0 Comments