रानी प्रभावती उच्च विद्यालय का खेल मैदान अतिक्रमणकारियों के गिरफ्त में

रानी प्रभावती उच्च विद्यालय का खेल मैदान अतिक्रमणकारियों के गिरफ्त में

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर ( मुंगेर ) प्रखंड मुख्यालय से मात्र कुछ ही दूरी पर रानी प्रभावती उच्च विद्यालय का खेल मैदान हैं । जो की दिन प्रतिदिन अतिक्रमण के कारण सिकुड़ता जा रहा है । लगभग 30 वर्ष पूर्व यह खेल मैदान काफी विस्तृत हुआ करता था । अक्सर इस मैदान में टूर्नामेंट एवं राजनीतिक कार्यक्रम हुआ करता था । तारापुर विधानसभा उपचुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस मैदान से संबोधित किया था । लेकिन समय बीतता गया , यह खेल मैदान अतिक्रमण का शिकार होता चला गया । वर्तमान में यह मैदान बच्चों के खेलने लायक तक भी नहीं रह गया है । आसपास के लोगों द्वारा इस मैदान को अपने-अपने गिरफ्त में कर रहे हैं । जानकारों ने बताया कि रानी प्रभावती उच्च विद्यालय के मैदान और विद्यालय के बीच से सड़क गुजरती है । लगभग 25 वर्ष पूर्व विद्यालय भवन की घेराबंदी के बाद मैदान को खुला छोड़ दिया गया था । इसकी चौहद्दी के अनुसार मैदान के परब मैं विद्यालय की जमीन पर सड़क , पश्चिम में नहर , उत्तर में प्रदीप मंडल का घर तथा दक्षिण में सीताराम मंडल की जमीन है । लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण नहर के पास मैदान की जमीन पर ही सामुदायिक भवन सेडनुमा‌ चबूतरा एवं आंगनबाड़ी केंद्र बनाकर मैदान के एक चौथाई भाग को अतिक्रमण कर दिया गया है , साथ ही साथ उत्तर एवं दक्षिण दिशा में स्थानीय लोग भी मैदान की जमीन को हड़प कर अतिक्रमण किए हुए हैं । स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अंचल अधिकारी सहित मुख्यमंत्री को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अतिक्रमणकारियों की विरुद्ध कार्रवाई करने का एवं मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने का गुहार लगाया है । परंतु अभी तक कोई खास असर देखने को नहीं मिला । बीते वर्ष अंचलाधिकारी संग्रामपुर को आवेदन देकर विद्यालय की जमीन की माफी कराया गया था एवं अतिक्रमण कार्यों को चिन्हित कर नोटिस भी निर्गत हुआ परंतु अतिक्रमणकारियों पर कोई खास असर नहीं दिखा नए अंचल अधिकारी नीथिश नंदन से प्रखंड वासी को काफी उम्मीद है की इसे मुक्त कर लिया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments