पीएम किसान सम्मान निधि जारी

पीएम किसान सम्मान निधि जारी





चम्पारणनिति/बेतिया(प.च.
) कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर में पीएम किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त के जारी होने के पावन अवसर पर किसान गोष्ठी का आयोजन ।
कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर द्वारा मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त जारी होने के अवसर पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय सांसद डॉ संजय जयसवाल जी उपस्थित थे। जिनका स्वागत सह अभिनंदन केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रधान डॉक्टर अभिषेक प्रताप सिंह ने अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छा देकर  किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया । जिले के विभिन्न प्रखंडों से करीब 500 किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया । माननीय श्री रामचंद्र सहनी पूर्व विधायक सुगौली एवं प्रगतिशील किसान श्री सुशील जायसवाल, श्री राम गोपाल खंडेवाल, शैलेंद्र मिश्रा ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय जायसवाल ने अपनी संबोधन मैं कहा कि पीएम मोदी की प्रमुख योजनाओं में से किसान सम्मन निधि एक मुख्य योजना है जिसमें डीबीटी के तहत किसानों के खाते में 2000/- दो हजार रूपये को हस्तांतरण किया जाता है । उन्होंने कहा इस योजना के नियमानुसार पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच में दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच में तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच में जारी की जाती है।  इस योजना का मुख्य उद्देश्य है किसानों को प्रोत्साहन के रूप में राशि दी जाती है जिससे किसानों को सम्मान मिले। संबोधन के दौरान यह भी कहा कि किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र माधवपुर किसानों के हित में लगातार कार्य कर रहा है जिससे जिले के विभिन्न प्रखंडों के किसान लाभान्वित हो रहे हैं साथ ही किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर कर तकनीकी सुझाव लेना चाहिए । यहां पर विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट हैं जिनसे खेती किसानी के बारे में सुझाव ले सकते हैं तथा समस्याओं का निदान पा सकते हैं । कार्यक्रम के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर के  डॉक्टर धीरू तिवारी, रीता देवी यादव, चेल पुरी रमलू डॉक्टर जगपाल एवं अन्य सहकर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments