कृषि आदान वितरण सह कृषक वैज्ञानिक संवाद

कृषि आदान वितरण सह कृषक वैज्ञानिक संवाद



चम्पारण नीति/ बेतिया (प.च.)
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर पटना एवं कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 19 जून 2024 को बेतिया जिले के माधोपुर ग्राम में फसल विविधीकरण पर पायलट परियोजना अंतर्गत "कृषि आदान वितरण सह कृषक वैज्ञानिक संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में बेतिया के जिला कृषि पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार राय की उपस्थिति में जिले के बैकुंठवा, रुलही एवं सेनुवरिया ग्राम के कृषकों को मक्का, सोयाबीन, मडुआ तथा अरहर के उन्नत बीच वितरित किए गए । परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ संजीव कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए उक्त फसलों की उन्नत खेती के तकनीको को विस्तार पूर्वक समझाया । इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि आज आवश्यकता है कि फसलों में विविधीकरण अपनाना होगा तभी किसानो में खुशहाली आएगी।भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के वैज्ञानिक डॉ अभिषेक कुमार एवं डॉ अभिषेक कुमार दूबे उपस्थित रहे तथा अपने-अपने विचार व्यक्त किए। यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर पटना के निदेशक डॉक्टर अनुप दास के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ ।

Post a Comment

0 Comments