भीषण गर्मी में पेयजल के लिए तरस रहे लोग

भीषण गर्मी में पेयजल के लिए तरस रहे लोग

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर):सिस्टम की शिथिलता के कारण हर घर नल जल योजना की स्थिति बहुत ही दयनीय हैं । भीषण गर्मी में भी ग्रामीणों को नल जल योजना का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है । अव्यवस्था के खिलाफ प्रखंड के कई पंचायतों में इसको लेकर काफी आक्रोश है एवं लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । प्रखंड के रामपुर , दीदारगंज , दुर्गापुर , बलिया , दादरी जाला इत्यादि अन्य गांवों में चापाकल फेल हो चुका है । कहीं बिजली मोटर की खराबी , तो कहीं जलमीनार का टंकी फटने एवं पाइप लाइन लीकेज के कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है । रामपुर पंचायत के शिव कुमार शर्मा ने बताया कि वार्ड संख्या 10 में 3 सालों से एक बूंद पानी नहीं जल मीनार से मिला है । दीदारगंज पंचायत के वार्ड संख्या 4 में 50 दलित घरों में शुरू से ही नल जल का लाभ नहीं मिल पा रहा है । यह समस्या प्रखंड की लगभग सभी पंचायत में है । विभागीय अधिकारी ने बताया की समस्या के धान के लिए प्रयासरत हैं । सूचीबद्ध कर जिला भेजी गई है ।

Post a Comment

0 Comments