भारतीय न्याय संहिता की जानकारी को लेकर नवादा बाजार में गोष्ठी आज

भारतीय न्याय संहिता की जानकारी को लेकर नवादा बाजार में गोष्ठी आज

रजौन',बांका:एक जुलाई से आईपीसी यानी भारतीय दंड संहिता को अब बीएनएस यानी भारतीय न्याय संहिता के नाम से जाना जाएगा। देशभर में 1 जुलाई से पुलिस की आपराधिक कार्रवाई से लेकर न्याय व्यवस्था से जुड़े कानून में भी बदलाव हो रहा है। 30 जून की रात को 12 बजे के बाद से ही अब विभिन्न थाना में नए कानूनों के अनुसार मामला दर्ज किया जाएगा। इस नई व्यवस्था में अपराध की सिर्फ धाराएं ही नहीं बदली हैं, बल्कि सजा और जुर्माने के प्रावधान में भी बदलाव किया गया है। नए कानून की जानकारियां लोगों तक पहुंचाने के लिए सोमवार 1 जुलाई को प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना की ओर से नवादा बाजार में एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन रखा गया है। इसकी जानकारी देते हुए नवादा बाजार सहायक थाना के थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों के अलावे आमजनों को भी आमंत्रित किया गया है। इस दौरान लोगों को नए कानून के नियमों व प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments