शांति समिति का हिन्दू समाज ने किया बहिष्कार,गिरफ्तारी की मांग पर अड़े। एसडीएम ने कहा समुचित कार्रवाई होंगी।

शांति समिति का हिन्दू समाज ने किया बहिष्कार,गिरफ्तारी की मांग पर अड़े। एसडीएम ने कहा समुचित कार्रवाई होंगी।

बांका:शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के पीएचईडी के पानी सप्लाई वाले सरकारी कुएं में बकरी की छाल औऱ जानवरो के अन्य अवशेष मिलने से दो समुदाय के बीच बढ़ते साम्प्रदायिक तनाव और आक्रोश को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी आरोपी पकड़ने की पहल करने की जगह रविवार को थाना परिसर में शांतिसमिति की बैठक का अधिकतर हिन्दू समाज के गणमान्य लोगों ने बहिष्कार कर दिया। सबसे अधिक प्रभावित वार्ड सात से सिर्फ दो सदस्य ही इसमे शामिल हुए। जबकि बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित हुए। इस शांतिसमिति कि बैठक में एसडीएम अविनाश कुमार और बेलहर प्रक्षेत्र सीडीपीओ राजकिशोर कुमार व बीडीओ राकेश कुमार व थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार औऱ सीओ रविकांत कुमार  के त्वरित कार्रवाई के कारण दो समुदाय के बीच बढ़ते तनाव को रोकने का काफी प्रयास किया। ज्ञात हो कि  इस कुएं से होने वाली सप्लाई पानी पूरे चांदन बाजार सहित चांदन पंचायत के कई वार्डो में जाती है। जिसे लोग पूजापाठ,भोजन बनाने,स्नान करने सहित अन्य कार्यो में उपयोग करते है। उसमें जानवरो के अवशेष मिलने पर दोनों समुदाय में तनाव की स्थिति बन गयी शनिवार से ही बनी हुई है।वैसे बीडीओ औऱ थानाध्यक्ष की देखरेख में पूरे कुएं की सफाई कर दिया गया है। पर आम लोग इससे संतुष्ट नही है। वे ऐसे शरारती लोगो को गिरफ्तार करने की मांग अड़े है। जब तक इस मामले में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी नही होती है तबतक माहौल शांत होने वाला नहीं है। रविवार को एसडीएम अविनाश कुमार के नेतृत्व में हुई शांतिसमिति की बैठक में इस घटना में शामिल असामाजिक तत्वो का पता लगाने और उस पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। इस बैठक में स्थानीय लोगों ने  कुआं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन से करने से अपील किया।जिसपर एसडीएम ने  थाना पुलिस को गस्ती का निर्देश दिया।साथ ही दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर रिपोर्ट अविलंब देने का थानाध्यक्ष को निर्देश दिया।साथ ही चांदन सरपंच राकेश कुमार को कुंआ में अवशेष डालने की वारदात की घटना की अंजाम देने वाले लोगों को चिन्हित कर वरीय पदाधिकारी व स्थानीय थाना को अविलंब सुचना देने की बात कहा।जिसपर त्वरित कार्रवाई करने का लोगों को भरोसा दिया।


साथ ही डीएसपी राजकिशोर सिंह ने घटना में शामिल लोगों को चिन्हित करने का लोगों से अपील किया। औऱ कहा कि इसमे दोषी लोगो को जिला बदर तक किया जाएगा साथ ही गुंडा पंजी में भी उसके नाम जोड़ा जाएगा।बीडीओ राकेश कुमार सीओ रविकांत कुमार ने लोगो से शांति बनाए रखने की अपील किया है और कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर समुचित कार्रवाई होगी। लेकिन लोगो का आक्रोश पीएचईडी विभाग द्वारा थाना में कोई आवेदन नही देने और घटना स्थल पर नही जाने को लेकर भी है। जिस कारण कोई मामला दर्ज नही हुआ है।

Post a Comment

0 Comments