बालू के अवैध खनन में एक मजदूर की गई जान

बालू के अवैध खनन में एक मजदूर की गई जान

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर:मुंगेर एवं बांका सीमा पर बदुआ नदी अवस्थित है । जहां से लगातार बालू का अवैध खनन निरंतर जारी है । बिहार सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी यह खेल रुकने का नाम नहीं लेता । सीमावर्ती होने के कारण माफिया का यह सेफ जोन कहलाता है । कल सोमवार दोपहर 12:00 बजे मजदूरों द्वारा नदी के तटबंध को काटकर अवैध खनन कर रहे थे किस क्रम में दो मजदूर सुरंग में दबाकर घायल हो गए । वहीं पास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक मजदूर को घायल अवस्था में बेहतर इलाज के लिए बाहर ले गए । वही दूसरा मजदूर अंशु यादव घटनास्थल पर ही मौत हो गई । पिता निरंजन यादव ने बताया कि तीन पुत्र में से अंशु दूसरे नंबर पर था । मजदूर अंशु यादव की उम्र लगभग 19 वर्ष था । घटना को लेकर मृतक के परिवार में सभी का रो रो के बुरा हाल है एवं इस घटना से मृतक की मां रोने के क्रम में अचेत हो जाती है


Post a Comment

0 Comments