सब्जी खेती से किसानों को फायदा

सब्जी खेती से किसानों को फायदा

   किसानों की सब्जी खेती है फायदेमंद : कृ.वि.केन्द्र


चम्पारणनीति/ बेतिया/पश्चिमी चम्पारण :
कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉक्टर अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि आज घटते हुए जोत और ध्यान में रखते हुए कम जगह में अधिक से अधिक सब्जियां की खेती से आमदनी में वृद्धि के साथ-साथ प्रति इकाई क्षेत्रफल से कम लागत से खेती करना संभव हो रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र में एक प्रत्यक्षण इकाई की स्थापना की गई है जिसमें करेला, मिर्च, खीरा,अदरक, परवल एवं आम भी लगाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को जागरूक करना है।  उद्यान वैज्ञानिक डॉ धीरू तिवारी ने बताया कि कुछ किसान भाई इस तकनीक को अपनाकर खेती कर रहे हैं परंतु उन्हें और आधुनिक तरीके से इस तरह की खेती को करने की आवश्यकता है।

Post a Comment

0 Comments