बांका:चांदन प्रखंड कार्यालय परिसर में बने लगभग 15 लाख की लागत निर्मित जीविका भवन का ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,सांसद गिरिधारी यादव औऱ बेलहर विधायक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। पूर्व से समय निर्धारित होने के कारण बड़ी संख्या में लोग उद्घाटन स्थल पर मौजूद थे। मंत्री,सांसद और विधायक को फूल के गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने जीविका को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पूरे बिहार में सभी जीविका दीदी को अपने पैरों पर खड़ा होने और स्वावलंबी बनाने का लगातार प्रयास कर रही है।जिससे वे किसी दूसरे पर निर्भर न होकर स्वंय आत्मनिर्भर बन कर जीवनयापन करें। सांसद गिरिधारी यादव औऱ विधायक मनोज यादव ने जीविका दीदी को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार के कारण ही आज पंचायत के आधे सीटों पर महिला का कब्जा है। साथ ही समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं को भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। वही गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को जीविका के माध्यम से सरकार द्वारा छोटी छोटी पूंजी देकर या बैंकों से दिलवा कर अपना व्यवसाय खुद करने की ओर प्रेरित कर रही है। और महिलाएं इस जीविका से जुड़ कर काफी खुश है और अपनें परिवार का पालन पोषण कर रही है। इस कार्यक्रम के दौरान कुछ जीविका दीदी ने मंत्री श्रवण कुमार,सांसद गिरिधारी यादव और विधायक मनोज यादव के स्वागत में स्वागत गीत गा कर उनका सम्मान किया साथ ही बीडीओ ने मंत्री को स्मृति चिंह भी दिया। इस अवसर पर डीडीसी अंजनी कुमार बीडीओ राकेश कुमार,सीओ रविकांत कुमार,एमओ संदीप वर्णवाल,,बीईओ सुरेश ठाकुर, सहित सभी प्रखंड औऱ अंचलकर्मी पंचायत प्रतिनिधि,औऱ सत्तन यादव, जदयू प्रखंड ध्यक्ष दीपक भारती,अरविंद पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...