बैंक के अग्रणी पदाधिकारी ने किया कृषि विज्ञान केंद्र के प्रत्यक्षण इकाइयों का भ्रमण

बैंक के अग्रणी पदाधिकारी ने किया कृषि विज्ञान केंद्र के प्रत्यक्षण इकाइयों का भ्रमण

बैंक के अग्रणी पदाधिकारी ने किया कृषि विज्ञान केंद्र के प्रत्यक्षण इकाइयों का भ्रमण

    बैंक के अग्रणी पदाधिकारियों द्वारा परिभ्रमण

खेती की
आधुनिक तकनीक एवं प्राकृतिक खेती के तौर तरीकों को अपना कर ही अन्नदाता का कल्याण हो सकता है इसी को ध्यान में रखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बैंक के कर्मीयो के लिए किया गया जिसमें केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉक्टर अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र किसानों के लिए काम करता है एवं हमारे वैज्ञानिक गांव गांव में जाकर खेती से संबंधित समस्या का समाधान भी कर रहे हैं इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड श्री गोपाल कुमार पंडित एवं एलडीएम श्री सतीश कुमार द्वारा बैंक के कर्मियों को निर्देश दिया गया की किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी  हो सके इसके लिए सही समय पर कृषि लोन दिया जाए ताकि वह अपनी खेती में आवश्यक सभी कार्यों को समय पर पूरा कर सके एवम लोन वापसी की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कहा गया । प्रक्षेत्र भ्रमण के उपरांत डॉक्टर सिंह द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र में लगे मोटे अनाजों के प्रत्यक्षण इकाई के बारे में बताया गया कि आज आवश्यकता है कि मोटे अनाजों का उपयोग किया जाए यह अनाज बदलते मौसम के लिए किसानों के लिए काफी उपयुक्त है इसकी खेती के लिए कम लागत एवं कम संसाधनों की आवश्यकता होती है साथ ही साथ पर्यावरण  हितैषी होने के कारण जलवायु परिवर्तन से प्रभावित नहीं होती है। साथ ही साथ अन्य प्रत्यक्षण इकाइयां जैसे मुर्गी पालन , बकरी पालन , बत्तख पालन,  पोषण वाटिका मॉडल तथा समेकित कृषि प्रणाली मॉडल  के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया एवं उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया इस अवसर पर दर्जनों बैंक कर्मी एवं केंद्र के वैज्ञानिकों में डा धीरू तिवारी, श्री सौरभ दुबे एवं कर्मियों में अवधेश कुमार, मनोज कुमार, दिलखुश कुमार, कमलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, एवं संभू कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments