बांका:चांदन प्रखंड के हर गांव को सड़क से जोड़ने के वायदे पर अमल करते हुए शुक्रवार को बेलहर विधायक मनोज यादव ने ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल बांका दो के तहत प्रखंड में एक नई सड़कों का उद्घाटन किया। जिनमें भदरिया से मेहदी तक 1,50 किलो मीटर जबकि दो सड़को का कार्यारम्भ किया गया। साथ ही, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड में हरदिया पंड़रिया पीएमजीएसवाई रोड से बरमसिया भाया पिंड़रा तक सड़क का शिलान्यास औऱ मथुरा मोड़ से केन्दुआर होते हुए खावा आदिवासी टोला के सड़क का भी कार्यारम्भ किया गया। विधायक मनोज यादव के मथुरा मोड़ स्थित शिलान्यास समारोह स्थल पर पहुंचने पर संथाली नृत्य से महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भारी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद थे, जो इस विकास कार्य को देखने और विधायक का समर्थन करने के लिए आए थे। विधायक ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विधायक के इस कदम की सराहना की और उन्हें अपने समर्थन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कटोरिया के पूर्व विधायक सोनेलाल हेम्ब्रम,भैरो मरीक,उत्तरी वारने मुखिया अनिता देवी,जदयू अध्यक्ष दीपक भारती,हेमराज,पवन,अरविंद पांडेय सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि जदयू कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...