बांका:चांदन प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार औऱ थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के त्वरित कार्रवाई के कारण दो समुदाय के बीच तनाव को रोकने में सफलता मिली है। यह मामला चांदन प्रखंड मुख्यालय के पीएचईडी के कुएं से बड़ी मात्रा में जानवरों के अवशेष मिलने से दो पक्ष में भीषण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस कुएं से होने वाली सप्लाई पानी पूरे चांदन पंचायत के वार्डो में जाती है। जिसे लोग हर तरह से सेवन करते हैं। शनिवार को अचानक नल के पानी में दुर्गंध आने से लोगों को संदेह हुआ, और इसकी सूचना पंप चालक को दिया गया। पम्प चालक द्वारा कुछ ग्रामीणों के सहयोग से कुएं में से कुछ बकरी के खाल और अन्य अवशेष निकला गया। बाद में इसकी सूचना थाना और बीडीओ को भी दे दिया गया। मामला गंभीर होते देखा कई घंटे तक बीडीओ राकेश कुमार थाना अध्यक्ष विष्णुदेव कुमार स्वयं थाने के अन्य बलों के साथ उस कुएं के पास उपस्थित रहे। औऱ उन लोगो ने अपने सामने कुछ अन्य ग्रामीणों को बुलाकर कुएं से अवशेष को निकाला गया। जिसमें आधे दर्जन से अधिक जानवरो के अवशेष कुएं से बाहर निकला। देर शाम तक कुएं की सफाई का काम चलता रहा। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में आक्रोशित लोग जमा हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। कुछ लोग जानबूझकर आपसी सौहार्द
बिगड़ने के लिए और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं और उसका खुलासा होना अति आवश्यक है। जब तक इस बात का खुलासा नहीं हो जाता है तब तक माहौल शांत होने वाला नहीं है। वही बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि सभी वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी गई है, और इसके समाधान के लिए रविवार को दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक थाने में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जो भी इस घटना में शामिल हैं उसका पता लगाकर उसे पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात होगी। वही थानाध्यक्ष विष्णु देवकुमार का कहना है कि पंप चालक द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। यह काफी गंभीर मामला है और इस प्रकार की घटना पूरे समाज को झकझोर कर रख देती है। बीडीओ राकेश कुमार और थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार के अथक प्रयास के बाद स्थिति तनावपूर्ण एंव नियंत्रण में है। लेकिन लोगों का आक्रोश धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग जगह पर इस घटना को लेकर बैठक की जा रही है, और इस मामले के दोषी को गिरफ्तार करने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया है। आम ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय विधायक और सांसद को भी दे दी गई है। ज्ञात होगी कई वर्ष पूर्व इसी प्रकार की घटना प्रखंड मुख्यालय में हुई थी जिसमें यहां करीब एक सप्ताह तक धारा 144 के लागू किया गया था। देर रात बीडीओ राकेश कुमार सीओ रविकांत कुमार ने लोगो से शांति बनाए रखने की अपील किया है औऱ कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर समुचित कार्रवाई होगी।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...