बांका: डीएम अंशुल कुमार द्वारा कांवरिया पथ के निरीक्षण के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में बीडीओ राकेश कुमार सीओ रविकांत कुमार सहित सभी स्थानीय पदाधिकारी और कर्मचारियों ने विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रखंड के कांवरिया पथ पर वृक्षारोपण किया । यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार और सीओ रविकांत कुमार का कहना है कि डीएम ने पूरे कांवरिया पथ के निरीक्षण के बाद सम्पूर्ण कांवरिया पथ पर वृक्ष लगाने की बात कही थी। जिसका शुरुआत शुक्रवार विश्व योग दिवस के अवसर पर कर दिया गया है। कांवरिया को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए सारी तैयारी की जा रही है। कांवरिया पथ के किनारे लगाए जा रहे पेड़ कुछ दिनों में कांवरिया को छाया देने में कारगर होगा। इसीलिए यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा ताकि कांवरिया पथ के दोनों किनारे पर छायादार पेड़ लगाए जा सके। इसमें कुछ पंचायत प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही इस पेड़ के रख रखाव की भी व्यवस्था की जा रही है। ताकि किसी जानवर या शरारती तत्वो द्वारा इसे नष्ट नही किया जा सके। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में बीडीओ राकेश कुमार के साथ सीओ रविकांत कुमार एमओ संदीप वर्णवाल सहित सभी स्थानीय पदाधिकारी और कुछ पंचायत प्रतिनिधि के साथ आम ग्रामीण भी उपस्थित थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...