निर्माणाधीन स्मार्ट विलेज के तालाब में डूबने से एक किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

निर्माणाधीन स्मार्ट विलेज के तालाब में डूबने से एक किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रजौन,बांका:प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना अंतर्गत बाबरचक गांव में निर्माणाधीन बिहार के पहले स्मार्ट विलेज के तालाब में डूबने से एक किशोरी की मौत हो जाने की खबर है। घटना गुरुवार के दिन के करीब 10 बजे के आसपास की बताई जाती है। मृतका की पहचान बाबरचक ग्राम निवासी चंदन यादव व चंपा देवी की पुत्री अनोखा कुमारी (12 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतका के परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि घटना के वक्त मृतका अनोखा कुमारी के माता-पिता घर पर नहीं थे, वे लोग बुधवार को ही अपने किसी निकट सम्बंधी के निधन की सूचना पर अन्यत्र गांव गए हुए थे। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मृतका के अपने चचेरे दादा, जो कठौन में अपनी बेटी के घर रहते थे, उनके निधन होने की सूचना पर मृतका अनोखा के मां-पिता कठौन गए हुए थे। इधर गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे मृतका गांव के ही कुछ बच्चों के साथ उक्त तालाब में स्नान करने के लिए गई हुई थी। स्नान के क्रम में वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। वहीं उसके साथ आए अन्य बच्चों ने जब उसे आसपास कहीं नहीं पाया तो वे लोग उसे ढूंढते हुए घर आए, लेकिन घर पर भी उसे न पाकर गांव में हो-हल्ला मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मृत अवस्था में बच्ची को तालाब की गहराई से ढूंढ निकाला। वहीं घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर काफी भीड़ उमड़ पड़ी। इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस पहुंची और मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया। इस सम्बंध में नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम में भेज दी गई है, मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर यूडी केस दर्ज की जाएगी।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments