श्रीराम सेवा शिविर का प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष एवं रजौन पंचायत पैक्स अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

श्रीराम सेवा शिविर का प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष एवं रजौन पंचायत पैक्स अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

रजौन/बांका: भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप न्यू मार्केट के ठीक सामने गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी डाकबम कांवरियों की भरपूर सेवा के लिए श्रीराम सेवा शिविर का उद्घाटन बाबा भोलेनाथ को पुष्प अर्पण के साथ प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार एवं रजौन पंचायत पैक्स अध्यक्ष विभाष साह ने किया। वहीं इससे पूर्व श्रीराम सेवा शिविर के सूत्रधार दिवंगत रिंटू कुमार राय का स्वर्गवास 15 जून 2024 को लंबी बीमारी की वजह से होने की स्थिति में उसके तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उपस्थित लोगों ने खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखते हुए सच्ची श्रद्धांजलि दी। वहीं इस श्रीराम सेवा शिविर के उद्घाटन के पूर्व एवं बाद में धर्म ध्वजा का विजय पताका भगवान बाबा भोले शंकर पर आधारित कई गीत-संगीत के दौर से वातावरण काफी धार्मिक में डूबा रहा। इस मौके पर बाराहाट प्रखंड के बाराटीकर निवासी राहुल बाबा जहां हार्मोनियम पर धार्मिक भजन-कीर्तन व गीत-संगीत से धर्म प्रेमियों को झूमा रहे थे, वहीं नाल वादक के रूप में अमरपुर से पधारे विकास, बैंजो पर तेलिया के नंदू जी, ढोलक पर पिंटू, सुभाष पासवान एवं पैड पर विकास समां बांध रहे थे। वहीं इस धार्मिक शिविर के उद्घाटन का मंच संचालन ओंकार भारती कर रहे थे। इस मौके पर श्रीराम सेवा शिविर के आयोजनकर्ता सुभाष साह, जदयू विधानसभा मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, मुखिया संघ सचिव प्रवीण कुमार सिंह, प्रखंड मुखिया संघ कोषाध्यक्ष प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह, मुखिया फुलेश्वर हरिजन, प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, गंगा मेडिकल के विनोद सिंह, पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह, नितेश कुमार उर्फ बंटी साह, सन्नी, दिवाकर, पशुपति यादव, राहुल, शिवपूजन सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह नवादा, जयकिशोर कुणाल, महादेव पासवान, फागो, गनौरी ठाकुर, सज्जन ठाकुर, बुलबुल पासवान शाहिद काफी संख्या में श्री राम सेवा समिति के सदस्य एवं धर्म प्रिय लोग आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments