बीपीआरओ ने सरपंच व ग्राम कचहरी सचिव के साथ की बैठक

बीपीआरओ ने सरपंच व ग्राम कचहरी सचिव के साथ की बैठक

रजौन, बांका : प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन स्थित सभागार परिसर में सोमवार को बीपीआरओ दीपशिखा के नेतृत्व में सरपंच और ग्राम कचहरी सचिव के साथ एक बैठक आहूत हुई। इस बैठक के दौरान बीपीआरओ ने ग्राम कचहरी की विभिन्न समस्याओं को सुना। बैठक के क्रम में उपस्थित सदस्यों ने बीपीआरओ से बकाए मानदेय भुगतान की मांग की। इसके अलावे नोटिस तामिला कराने में आ रही परेशानियों से अवगत कराया। सरपंच सहित सचिवों ने सवाल करते हुए पूछा कि नोटिस तमिला किसके द्वारा कराई जाए, इसकी व्यवस्था की जाए। वंशावली बनाने सहित कई मुद्दों पर बीपीआरओ ने उपस्थित सदस्यों से चर्चा की। बैठक में वंशावली बनाने को लेकर बताया कि लोगों को वंशावली बनवाने के लिए पंचायत सचिव के पास आवेदन देना होगा। पंचायत सचिव सात दिनों के अंदर आवेदन की जांच कर ग्राम कचहरी सचिव के माध्यम से सरपंच को भेजा जाएगा। सरपंच सात दिनों के अंदर जांच पड़ताल के बाद वंशावली निर्गत करेंगे। इसके अलावा मानदेय भुगतान हेतु अनुपस्थिति विवरणी और संबंधित कर्मी की खाता संख्या देने को कहा। नोटिस तामिला के संबंध में  बीपीआरओ ने कहा कि पूर्व से व्यवस्था है कि नोटिस को थाना अथवा स्थानीय चौकीदार से कार्य लिया जा सकता है। बैठक के क्रम में इसके अतिरिक्त कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान सरपंच मुकेश कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, विष्णुदेव हरिजन, राजेश राय, मोहम्मद अंसार, नारायण मंडल, भवानी मिश्रा, जूली देवी, अनुपम कुमारी सहित कई अन्य सरपंच और ग्राम कचहरी सचिव उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments