विभागीय आदेश पर बीआरसी परिसर में लगा शिक्षक दरबार, शिक्षकों ने रखी अपनी समस्याएं

विभागीय आदेश पर बीआरसी परिसर में लगा शिक्षक दरबार, शिक्षकों ने रखी अपनी समस्याएं

रजौन/बांका:शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिक्षा विभाग के आदेश पर प्रत्येक शनिवार को बीआरसी परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जनता दरबार लगाने का आदेश मिला है। इस आदेश के आलोक में 27 जुलाई दिन शनिवार से धौनी बीआरसी परिसर में शिक्षक दरबार का लगना प्रारंभ हो गया है। प्रथम शनिवार को बीईओ कुमार पंकज की अध्यक्षता में शिक्षक दरबार का आयोजन हुआ, जहां मौके पर उपस्थित होकर कई शिक्षकों ने शिक्षा से संबंधित अपनी विभिन्न समस्याओं को ऑन-द-स्पॉट रखा। इस दौरान इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवादा बाजार के सहायक शिक्षक रामशरण कुमार ने बीईओ कुमार पंकज को लिखित आवेदन देते हुए बताया है कि दो माह के मेडिकल लीव में रहने के बाद भी मात्र में 17 दिन का वेतन भुगतान किया गया है। इसी प्रकार एनपीएस नवटोलिया की खुशबू कुमारी ने विद्यालय किचन शेड के बारे में लिखित जानकारी दी है। शिक्षक दरबार में मध्य विद्यालय लश्करी के अजितेश राय ने 2 साल सेवा पूरा करने के बाद भी ग्रेड पे नहीं मिलने की जानकारी दी है। एनपीएस बेंगा की शिक्षिका नूरी कुमारी ने भी अपनी समस्या बताई है। शिक्षक दरबार में बीआरपी मनोरंजन कुमार सिंह एवं शीला कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सितंबर 2022 का एवं वर्ष 2024 में भी 4 माह का वेतन नहीं मिला है। प्रथम दिन शिक्षक दरबार का ऑन-द-स्पॉट पंजी में संधारण का कार्य बीपीएम गौरव कुमार कर रहे थे। वहीं इस मौके पर बीआरपी मनोरंजन कुमार सिंह, शीला कुमारी, संजय कुमार झा, सेवानिवृत्त डीडीओ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डाटा इंट्री ऑपरेटर चांदनी कुमारी, नवीन चंद्र झा, शैलेश कुमार सहित काफी संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर शिक्षक आदि आए हुए थे।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments