उपनयन संस्कार में शामिल होने मधुबनी गया था परिवार, सूने पड़े मकान में चोरों ने किया हाथ साफ

उपनयन संस्कार में शामिल होने मधुबनी गया था परिवार, सूने पड़े मकान में चोरों ने किया हाथ साफ

रजौन/बांका:रजौन थाना मुख्य प्रवेश द्वार से महज 20 कदम की दूरी पर अवस्थित एक सूने पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने मकान के पिछले हिस्से के कमरे की खिड़की के ग्रिल को उखाड़कर प्रवेश करते हुए भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की इस घटना में चोरों ने पीड़ित परिवार का करीब चार लाख रुपए के कीमती सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य समानों को चुरा लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन थाना मार्ग स्थित राजवनेश्वर नाथ धाम महादेव मंदिर के पुरोहित उदयचंद्र झा के पुत्र सुमन कुमार उर्फ मुकेश झा अपने परिजनों के साथ विगत 8 जुलाई को मधुबनी में एक उपनयन (जनेऊ) संस्कार में शामिल होने गए हुए थे और 14 दिन बाद सोमवार 22 जुलाई की सुबह जब रजौन लौटे तो उन्हें घर में चोरी होने की बात पता चली। उनलोगों ने सोमवार की सुबह जब घर का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो उन्हें घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा मिला तथा गहने-रुपए सहित कई कीमती सामान घर से गायब मिले। इधर घर में चोरी की घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना को लेकर पीड़ित सुमन कुमार उर्फ मुकेश झा ने सोमवार को रजौन थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने रजौन थाना में दिए लिखित आवेदन में बताया है कि घर के पीछे की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर चोर अंदर घुसे और उसके कमरे में रखे गोदरेज व ट्रंक का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, नए कपड़े, बर्तन सहित अन्य सामान को चोरी कर ले गए। पीड़ित ने चोरी हुए सामान की कीमत करीब चार लाख रुपए से अधिक की बताई है। इस सम्बंध में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। चोरों की पहचान के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा। इधर रजौन थाना से महज कुछ ही कदम की दूरी पर अवस्थित सुने पड़े मकान में चोरी की इस घटना के बाद रजौन बाजार में सनसनी फैल गई है, यहां यह चर्चा का विषय बन गया है कि जब पुलिस के नाक के नीचे से चोर ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं तो थाना से दूर रहने वाले लोगों के साथ क्या हाल होगा ?
रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments