श्रावणी मेला को लेकर रजौन में बनाए गए जिला उप नियंत्रण कक्ष में सीडीपीओ ने संभाला मोर्चा

श्रावणी मेला को लेकर रजौन में बनाए गए जिला उप नियंत्रण कक्ष में सीडीपीओ ने संभाला मोर्चा

रजौन/बांका: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की सफलता को लेकर भागलपुर-बासुकीनाथ धाम कावंरिया पथ पर रजौन प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने जिला प्रशासन की ओर से जिला उप नियंत्रण कक्ष जिला प्रशासन बांका द्वारा स्थापित किया गया है। जिला उप नियंत्रण कक्ष में पवित्र सावन माह के प्रथम सोमवारी 22 जुलाई से रजौन सीडीपीओ फिरदौस शेख ने स्वयं मोर्चा सम्भालते हुए कैंप करना प्रारंभ कर दिया है। वहीं जिला उप नियंत्रण कक्ष में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर ने भी काम करना प्रारंभ कर दिया है। स्वास्थ्य शिविर में एएनएम रेणु कुमारी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर दीवानी भारती पर्याप्त मात्रा में दवा आदि के भंडारण के साथ कैंप कर रही है। वहीं शिविर में शिफ्ट के अनुसार बाल विकास महिला पर्यवेक्षिका नेहा कुमारी, विकास मित्र राजेश कुमार, अशोक दास, मनरेगा पीआरएस पंकज कुमार, बीएफटी कृष्ण मोहन यादव, बाल विकास डाटा इंट्री आपरेटर राजेश कुमार मुख्य रूप से थे। वहीं दूसरी ओर बीडीओ अंतिमा कुमारी, सीओ कुमारी सुषमा, बीपीआरओ दीपशिखा सहित पुलिस प्रशासन पुनसिया से लेकर रायपुरा केमिकल फैक्ट्री तक लगातार कांवरिया पथ का जायजा ले रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments