योजनाओं के सही क्रियान्वयन को लेकर बीडीओ ने मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ की बैठक

योजनाओं के सही क्रियान्वयन को लेकर बीडीओ ने मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ की बैठक

रजौन/बांका: प्रखंड मुख्यालय सभागार परिसर में सोमवार को बीडीओ अंतिमा कुमारी ने प्रखंड के सभी 18 पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ बैठक की। बैठक के क्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। इधर बीडीओ अंतिमा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वे बीडीओ के पद पर स्थानांतरित होकर यहां आई हुई है, उन्होंने प्रखंड के सभी मुखिया से परिचित होने तथा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई थी। इस बैठक के क्रम में स्वच्छ भारत अभियान, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ पेंशन, मनरेगा और 15वीं वित्त आयोग की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी ली गई है। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से ही जनता को इसका पूरा लाभ मिल सकेगा, योजनाओं की स्वीकृति से लेकर क्रियान्वयन में मुखिया की अहम भागीदारी होती है, इसलिए मुखिया को योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जागरूक और गंभीर रहना होगा। बैठक के क्रम में बीडीओ ने सभी मुखिया और मुखिया प्रतिनिधियों को स्पष्टतौर पर जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता देकर जनता तक लाभ पहुंचाने को कहा है। इसके साथ ही घर-घर कचरा उठाव पर चर्चा की गई, जिसमे मुखिया ने घटिया ठेला व ई-रिक्शा आपूर्ति का मुद्दा उठाया, जिस पर बीडीओ ने मौके पर आपूर्तिकर्ता को बुलाकर अविलंब सामान को बदलने या मरम्मत करने का आदेश दिया। वहीं इस बैठक के क्रम में प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह मझगांय-डरपा पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार, मुखिया संघ सचिव सह ओड़हारा पंचायत के मुखिया प्रवीण सिंह, हरचंडी-अमहारा पंचायत के मुखिया भैरो सिंह कुशवाहा, मोरामा-बनगांव पंचायत के मुखिया रणधीर यादव, धायहरणा-महगामा पंचायत के मुखिया नेशात आवर, सिंहनान पंचायत के मुखिया रविंद्र कुमार वर्मा, पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत की मुखिया चंदा रानी, रजौन पंचायत की मुखिया रंजना देवी, कठचातर-लीलातरी पंचायत की मुखिया प्रियंका कुमारी, चिलकावर-असौता पंचायत की मुखिया मोनिका कुमारी, नवादा-खरौनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह, धौनी-बामदेव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार उर्फ टिंकू सिंह, सकहारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, राजावर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अवधेश यादव सहित कई मुखिया व मुखिया प्रतिनिधियों के साथ-साथ सम्बंधित पंचायतों के पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: केआर राव

Post a Comment

0 Comments