10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, शराब के नशे में कारोबारी के पिता धराए

10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, शराब के नशे में कारोबारी के पिता धराए

रजौन/बांका:प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस ने विगत बुधवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव से 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पदमपुर गांव में अमहारा गांव का युवक रूपेश कुमार सड़क किनारे शराब बेच रहा है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए नवादा बाजार सहायक थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार वर्मा को सदलबल के साथ भेजा गया था, जहाँ छापेमारी करने गई पुलिस वाहन को देखकर एक युवक भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा। वहीं युवक द्वारा छोड़े गए प्लास्टिक के थैले की तलाशी लेने के क्रम में 5-5 लीटर के दो प्लास्टिक में रखे कुल 10 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। वहीं इसके बाद पदमपुर गांव में ही गिरफ्तार शराब कारोबारी रूपेश कुमार के पिता अशोक मंडल को भी शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बंध में नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments