विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में 5 लोगों के विरुद्ध हुआ मामला दर्ज

विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में 5 लोगों के विरुद्ध हुआ मामला दर्ज

रजौन/बांका:विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध विद्युत विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, इसके बावजूद कुछ लोग विद्युत ऊर्जा चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रजौन के कनीय अभियंता राजेश रविदास ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार 23 अगस्त को छापेमारी दल का गठन करते हुए प्रखंड के दो अलग-अलग गांवों में सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस छापेमारी अभियान के क्रम में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में पकड़ाए पांच उपभोक्ताओं के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत जुर्माना लगाते हुए जेई राजेश रविदास ने रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस सम्बंध में रजौन विद्युत जेई राजेश रविदास ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सर्वप्रथम रजौन थाना क्षेत्र के डरपा ग्राम निवासी मुरली पासवान के घरेलू परिसर में छापेमारी अभियान चलाया गया, जहां स्मार्ट मीटर रहने के बावजूद, सीधे एलटी लाइन तार से अवैध रूप से टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा चोरी की जा रही थी, इनके ऊपर 11 हजार 114 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं इसके बाद ठीक इसी प्रकार डरपा ग्राम निवासी विकास शर्मा के विरुद्ध 32 हजार 493 रुपए, मनोज राम के विरुद्ध 21 हजार 179 रुपए, टेकनी ग्राम निवासी प्रकाश मंडल के विरुद्ध 41 हजार 566 रुपए तथा देवानंद पासवान के विरुद्ध 31 हजार 533 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस छापेमारी दल में उनके अलावे मानवबल महेश देव मिश्र, राजीव कुमार तथा अजय कुमार गुप्ता शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments