विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में रजौन जेई ने तीन लोगों के विरुद्ध कराया मामला दर्ज

विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में रजौन जेई ने तीन लोगों के विरुद्ध कराया मामला दर्ज

रजौन/बांका : विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध विद्युत विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, इसके बावजूद कुछ लोग विद्युत ऊर्जा चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रजौन के कनीय अभियंता राजेश रविदास ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार 31 जुलाई को छापेमारी दल का गठन करते हुए प्रखंड के तीन अलग-अलग गांवों में सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस छापेमारी अभियान के क्रम में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में पकड़ाए तीन उपभोक्ताओं के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत जुर्माना लगाते हुए जेई राजेश रविदास ने रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस सम्बंध में रजौन विद्युत जेई राजेश रविदास ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सर्वप्रथम सिंहनान पंचायत के धोबीडीह ग्राम निवासी ब्रह्मदेव दास के पुत्र भृगु मुनिदास के औधोगिक परिसर में छापेमारी अभियान चलाया गया, जहां सीधे एलटी लाइन तार से अवैध रूप से टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा चोरी की जा रही थी, इनके परिसर का कुल विद्युतीय भार 569 वाट पाया गया है, जिसको लेकर इनपर 68 हजार 644 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं इसके बाद कठौन ग्राम निवासी चतुरी दास के पुत्र साजन कुमार दास के विरुद्ध घरेलू परिसर में सीधे एलटी लाइन तार से अवैध रूप से टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में 8547 रुपए तथा बनगांव निवासी लक्ष्मीनारायण सिंह के पुत्र अवधेश कुमार के विरुद्ध घरेलू परिसर में मीटर से बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में 30 हजार 14 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस छापेमारी दल में उनके अलावे विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल रजौन के सहायक विद्युत अभियंता राकेश रंजन, मानवबल राकेश कुमार राय, विवेकानंद तथा उदयकांत उर्फ पप्पू पंझा शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments