)रजौन/बांका:रजौन थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी व लूटपाट की घटना में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहीं रजौन पुलिस इन मामलों में कार्रवाई के नाम पर बस अंधेरे में तीर मारती दिख रही है। इधर लगातार चोरी व लूटपाट के बढ़ते मामले को देखकर रजौन बाजारवासी दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। ताजा मामला भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन बाजार स्थित भूदेव शांति सेवा आश्रम सह श्री राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी में घटित हुई है, जहां विगत 6 अगस्त दिन मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की इस घटना में ठाकुरबाड़ी के अंदर राधा-कृष्ण के मूर्ति के पास से चांदी के बने दो बांसुरी के साथ-साथ ठाकुरबाड़ी के अंदर रखे दानपेटी के ताला को तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपए चुरा ले भागे। इसके साथ ही चोरों ने ठाकुरबाड़ी के अंदर अन्य देवी-देवताओं के प्रतिमा को भी क्षति पहुंचाई है। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह इस ठाकुरबाड़ी के संस्थापक स्वर्गीय छेदी लाल चंवरखानी के पुत्रों सहित अन्य परिजनों को हुई। इस सम्बंध में स्वर्गीय छेदी लाल चंवरखानी के पुत्र मंटू स्वर्णकार व पौत्र रवि कुमार स्वर्णकार, मनीष स्वर्णकार आदि ने बताया कि बुधवार की सुबह जब वे लोग ठाकुरबाड़ी पहुंचे तो देखा कि दक्षिण ओर के ग्रिल का ताला टूटा हुआ है, वहीं अंदर जाने के बाद देखा कि राधा-कृष्ण की बड़ी मूर्ति वाली मंदिर तथा छोटी मूर्ति वाली मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के हाथों की बांसुरी गायब थी, जबकि मंदिर की दानपेटी को अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर के पीछे ले जाकर तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपए भी चुरा लिए हैं, जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत रजौन थाना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर रजौन थाना के अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार व मनीष कुमार ने पहुंचकर मामले की तहकीकात करते हुए आसपास में मौजूद कई सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला है। इस घटना के सम्बंध में स्वर्गीय छेदी लाल चंवरखानी के पौत्र सह सुभाष स्वर्णकार के पुत्र रवि कुमार ने रजौन थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि 6 अगस्त की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने उनके ठाकुरबाड़ी में चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें ठाकुरबाड़ी के अंदर स्थित बड़ी मूर्ति एवं छोटी मूर्ति वाले दोनों मंदिरों में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण के हाथों में रखी चांदी से निर्मित बांसुरी समेत दानपेटी में रखे सारे रुपए उड़ा ले भागे हैं। इस चोरी की घटना से उन्हें हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। इधर इस सम्बंध में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...