घर का छवनी कर रहे वृद्ध मजदूर गिरकर हुए जख्मी, भागलपुर रेफर

घर का छवनी कर रहे वृद्ध मजदूर गिरकर हुए जख्मी, भागलपुर रेफर

रजौन/बांका: रजौन थाना क्षेत्र के लहोरिया गांव में मंगलवार की शाम छप्पर छवनी करने के क्रम में गिरने से एक वृद्ध मजदूर के जख्मी होने की खबर है। जख्मी की पहचान लहोरिया ग्राम निवासी सुरेश साह उर्फ बौधी साह (65 वर्ष) के रूप में हुई है। इस घटना में वृद्ध के सिर व गर्दन में गंभीर चोट पहुंची है, घटना के बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में रजौन सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी सुरेश साह गांव के ही सदानंद ठाकुर के घर पर छप्पर की छवनी कर रहा था, इसी क्रम में वह करीब 15 फीट नीचे जमीन पर गिर पड़ा, जिसमें उसके सर व गर्दन पर गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments