फाइनेंस कर्मी से लूटपाट मामले में घटना के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली, जख्मी कर्मी ने चार अपराधियों के विरुद्ध कराया मामला दर्ज

फाइनेंस कर्मी से लूटपाट मामले में घटना के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली, जख्मी कर्मी ने चार अपराधियों के विरुद्ध कराया मामला दर्ज

रजौन/बांका: रजौन थाना क्षेत्र के खैरा गांव के समीप रेलवे फाटक के निकट अवस्थित पीर बाबा स्थान के पास विगत सोमवार की संध्या अमरपुर के आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के फील्ड ऑफिसर के साथ बाइक सवार चार अपराधियों द्वारा हुई लूटपाट की घटना के दूसरे दिन भी रजौन पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है, हालांकि इस मामले में रजौन पुलिस ने टीम का गठन करते हुए कई स्थानों पर धर पकड़ के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया है, लेकिन पुलिस को अभी तक किसी भी तरह की कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है। रजौन पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है। वहीं घटना के दूसरे दिन मंगलवार को पीड़ित फील्ड ऑफिसर आर्यन कुमार ने रजौन पुलिस को लिखित आवेदन देकर अपराधियों पर एक लाख दो हजार एक सौ रुपए लूटने तथा गोली मारने की घटना का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित फील्ड ऑफिसर आर्यन कुमार ने कहा है कि वह आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी अमरपुर का फील्ड ऑफिसर है, उसका काम लोगों को लोन देना तथा किस्त का कलेक्शन करना है। विगत सोमवार 5 अगस्त को उसने रजौन प्रखंड के महागामा, नवादा बाजार, बाबरचक, चकपरासी, झिटका व लकड़ा गांव से कुल एक लाख दो हजार एक सौ रुपए का कलेक्शन किया था। कलेक्शन किए गए रुपए को बैग में भरकर बाइक की डिक्की में रखकर अमरपुर कार्यालय जा रहा था, इसी दौरान सोमवार की शाम 4:21 बजे खैरा रेलवे फाटक के पश्चिम पीर बाबा मजार के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसकी बाइक को जबरदस्ती ओवरटेक कर रुकवाया तथा बाइक की चाबी छीन लिया। बाइक की चाबी छीनने का विरोध करने के दौरान पीछे से दूसरे बाइक पर सवार दो और अपराधी आए। चारों अपराधियों में से एक अपराधी ने मेरे ऊपर जान मारने की नीयत से गोली चलाया। गोली से मेरे दाहिने हाथ की तीन अंगुली बुरी तरह से जख्मी हो गया, चारों अपराधियों ने मेरे साथ मारपीट कर हथियार के बट से मारकर बाइक की डिक्की खोल लिया और डिक्की में रखा बैग लेकर रजौन की ओर फरार हो गया। बैग में नगद 102100 रुपया एवं मेरे कई कागजात मौजूद थे। इधर गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास में काम कर रहे ग्रामीण बचाव के लिए दौड़ पड़े तो चारों अपराधी वहां से भाग निकले। वहीं बाद में ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर इस सम्बंध में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। वहीं समाचार प्रेषण तक अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Post a Comment

0 Comments