बीआरसी में विद्यालय प्रधानों के साथ गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन

बीआरसी में विद्यालय प्रधानों के साथ गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन

रजौन/बांका: रजौन-धौनी बीआरसी परिसर में गुरुवार को बीईओ कुमार पंकज की अध्यक्षता में दो पाली में गुरु गोष्ठी आहूत हुई। प्रथम पाली दोपहर 2 से 3 बजे तक एवं द्वितीय पाली 3 से 4 बजे शाम तक आयोजित की गई। गुरु गोष्ठी के क्रम में खासतौर पर सभी विद्यालय प्रधानों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि जिन बच्चों का आधार कार्ड अब तक नहीं बन पाया है, वैसे बच्चों को चिन्हित करते हुए जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए 24 घंटे के अंदर बीआरसी में फॉर्म जमा करें। इसके साथ ही गुरु गोष्ठी में ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर इंट्री कार्य पूर्ण करते हुए बीआरसी को सूचित करने, विद्यालय से संबंधित सिविल वर्क से संबंधित प्रतिवेदन देने, इंस्पायर अवार्ड के लिए वर्ग कक्षा छठी से दसवीं तक के बच्चों का फॉर्म भरकर उपलब्ध कराने, नवोदय विद्यालय के लिए कम से कम एक विद्यालय से 5 से 10 फॉर्म भरकर उपलब्ध कराने एवं टीएलएम किट उठाव आदि की जानकारी दी गई। गुरु गोष्ठी का संचालन कर रहे बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम उपस्थित विद्यालय प्रधानों को बिंदुवार जानकारी साझा कर रहे थे। वहीं मौके पर उपस्थित बीईओ कुमार पंकज ने विद्यालय प्रधानों को जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित बच्चों का फार्म जल्द से जल्द भरकर बीआरसी को 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने के लिए कहा है। गुरु गोष्ठी के क्रम में एमडीएम आरपी सतीश कुमार, केआरपी भूपाल पूर्वे, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, वरीय बीपीएम गौरव कुमार सहित सभी विद्यालय प्रधान मुख्यरूप से उपस्थित थे। वहीं दोनों पाली के गुरु गोष्ठी के समाप्ति पर बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 31 अगस्त को बीईओ कुमार पंकज अपने 34 वर्ष की गौरवमयी सेवा पूर्ण करते हुए सेवानिवृत हो रहे हैं। इसको लेकर 31 अगस्त को दोपहर 1 बजे से बीआरसी परिसर में उनका विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है, जिसमें प्रखंड के सभी विद्यालय प्रधानों को आने के लिए सूचित कर रहे थे।

Post a Comment

0 Comments