अशोक शास्त्री/चम्पारण नीति/बेतिया: "मानव सेवा ट्रस्ट परिवार" बरोहिया का वार्षिक महोत्सव बड़े धुम-धाम के साथ सम्पन्न.
आज बेतिया-मैनाटाँड मुख्य पथ स्थित लोहियरिया चौक के समीप कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि चनपटिया अंचलाधिकारी कमलकांत सिंह ने की। वार्षिक उत्सव के दौरान अन्तरविद्यालीय प्रतियोगिता आयोजित थी जिसके लिए निर्णायक दल का भी गठन किया गया था। इस उत्सव में थानाध्यक्ष (चनपटिया) सहित कई गणमान्य जन, शिक्षक, समाजकर्मी, कवि,गीतकार, विद्यालीय बच्चे एवं दर्शक शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल व सबल बनाने में ट्रस्ट परिवार के सभी समर्पित युवा सेवाभाव से अपनी जिम्मेदारी का अनुपालन कर रहे थे। बड़े बुजुर्गों के अनुसार ट्रस्ट परिवार समाज से जुड़कर सामाजिक उत्थान के प्रयासरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कु. यादव और संचालन धीरेन्द्र कु.दूबे कर रहे थे।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...