भूसे में छुपाकर तस्करी की जा रही थी विदेशी शराब, एक तस्कर गिरफ्तार

भूसे में छुपाकर तस्करी की जा रही थी विदेशी शराब, एक तस्कर गिरफ्तार

श्रीनगर थाना पुलिस की गंडक नदी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई 
234.9 लीटर विदेशी शराब और एक देसी कट्टा बरामद, एक फरार


बरामद विदेशी शराब और देसी कट्टा के साथ पकड़े गए आरोपी इंदल यादव को पुलिस हिरासत में ले जाते हुए। (फाइल फोटो)


बेतिया, 28 अप्रैल 2025।(संवाददाता)।
 समकालीन अभियान के तहत श्रीनगर थाना पुलिस ने रविवार को गंडक नदी क्षेत्र में भूसे के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब और एक देसी कट्टा बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा।

घटना का विवरण

दिनांक 27 अप्रैल को पुलिस टीम गंडक नदी के बैजुआ अल्पाहा दियारा क्षेत्र में गश्ती एवं छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस ने भूसा लदे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को देखा। पुलिस बल को देखकर ट्रैक्टर पर सवार दो व्यक्ति ट्रैक्टर एवं ट्रॉली छोड़कर भागने लगे।
पुलिस ने पीछा कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान इंदल यादव के रूप में हुई है। वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया।

बरामदगी का ब्योरा

पुलिस द्वारा ट्रॉली में लदे भूसे की तलाशी लेने पर नीचे छिपाकर रखी गई बड़ी मात्रा में शराब एवं एक हथियार बरामद किया गया। बरामदगी इस प्रकार है:

297 बोतल किंगफिशर बीयर (कुल 148.5 लीटर)

480 बोतल 8 PM ब्रांड शराब (कुल 86.4 लीटर)

एक देसी कट्टा

ट्रैक्टर और ट्रॉली

पुलिस की कार्रवाई

श्रीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तार अभियुक्त इंदल यादव के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। वहीं फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments