*शिलान्यास के 3 साल बाद भी नहीं बना सड़क, कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण व विद्यार्थी*

*शिलान्यास के 3 साल बाद भी नहीं बना सड़क, कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण व विद्यार्थी*



तारापुर (मुंगेर ) अनुमंडल क्षेत्र केसंग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुरा गांव में 3 साल पहले 9 जुलाई 2022 को तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह के द्वारा पक्की सड़क के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया था। शिलान्यास के क्रम में विधायक जी ने बताया था कि 6 महीने के अंदर सड़क को बना दिया जाएगा जिससे ग्रामीणों को होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। आज 3 साल बीत जाने के बाद भी लोगों की परेशानी वहीं की वहीं धरी हुई है। ज्ञात हो कि इसी साल विधानसभा का चुनाव भी होना है ,जिसको लेकर जनप्रतिनिधि एक पर एक वादे जनता से किया जा रहे हैं। लेकिन वही वादे धरातल पर खेल साबित होता हुआ दिख रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शिलान्यास के बाद भी आज तक विधायक जी एक बार भी देखने नहीं आए कि हमारी जनता किस मुसीबत का सामना कर जी रही हैसड़क बनाना तो दूर की बात है। हम लोगों को कीचड़ से होकर आना-जाना पड़ता है। आपातकालीन स्थिति में अगर एंबुलेंस को या किसी वाहन बुलाना भी चाहते हैं तो खराब सड़क होने के कारण घर तक नहीं आता है। बगल में विद्यालय भी है सभी छात्र-छात्राएं इसी कीचड़ से होकर विद्यालय जाने को मजबूर है। आक्रोशित ग्रामीण ध्रुव परिहार,पवन कुमार सिंह ,विजय कुमार सिंह ,अंतलाल मांझी ,जलेदर मांझी, निशु कुमार, दारा मंडल जय किशोर मंडल, लोगों नें साफ शब्दों में कहां की आने वाले चुनाव में हम इसका जवाब देने के लिए तैयार हैं।

Post a Comment

0 Comments