डायन बताकर महिला के साथ मारपीट करने के मामले में दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

डायन बताकर महिला के साथ मारपीट करने के मामले में दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

रजौन/बांका : रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला को डायन बताकर उसपर जानलेवा हमला करने के कथित मामले में रजौन थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र के सुजालकोरामा ग्राम निवासी श्रवण कुमार व रमेश दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है। इस सम्बंध में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में कुल 8 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों पक्ष महादलित परिवार से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पूर्व में भी कई बार झड़प हो चुकी है। वहीं जख्मी महिला का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है। महिला को डायन कहकर लाठी, डंडे व खंती से पिटाई का आरोप है, हालांकि मामला पुरानी रंजिश से भी जुड़ी बताई जा रही है। इधर अन्य अभियुक्त फरार बताए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments