बैशखवा से सिकटा जाने वाली सड़क का शिलान्यास : विधायक

बैशखवा से सिकटा जाने वाली सड़क का शिलान्यास : विधायक

     शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल मा. विधायक

चम्पारण नीति/बेतिया(प.च.) आज ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत बैशाखवा से लेकर बेहरा, झूमका लक्ष्मीपुर, सिकारपुर, लाइन परसा होते हुए सिकटा तक जाने वाली सड़क (RRSMP) के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 741.102  लाख की लागत से बनने वाली यह सड़क लगभग 9.920 किलोमीटर लंबी सड़क होगी और बैशाखवा से सिकटा सड़क तक जाएगी। आगे विधायक वीरेंद्र प्र.गुप्ता ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ़ एक सड़क नहीं है बल्कि यह जनता के विश्वास का प्रतीक है। जनता के सहयोग और विश्वास के लिए तहेदिल से आभार भी प्रकट किया .... ।

Post a Comment

0 Comments