पशु स्वास्थ्य जाँच शिविर:परसा,मझौलिया
चम्पारण नीति/बेतिया(प.च.) आज कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर के द्वारा राष्ट्रीय जलवायु अनुकूल परियोजना अंतर्गत परसा गांव में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य किसानों को पशुपालन संबंधी समस्याओं के समाधान, पशु टीकाकरण एवं पोषण संबंधी जानकारी प्रदान करना था।
शिविर में डॉ. रंजन कुमार (सह प्राध्यापक पशु पोषण)ने पशुओं में होने वाले आम रोगों, उनके प्राथमिक लक्षण और उपचार विधियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि समय पर टीकाकरण और संतुलित आहार ही स्वस्थ पशुपालन की कुंजी है।डॉ. आर. के. स्थाना (सह प्राध्यापक, पशु प्रजनन) ने पशु प्रजनन, नस्ल सुधार एवं बांझपन से संबंधित समस्याओं पर किसानों को जागरूक किया। उन्होंने किसानों को प्रेरित किया कि वे अपने पशुओं की नियमित जांच कराएं और पशु कल्याण योजनाओं का लाभ लें।डॉ. जगपाल (विषय विशेषज्ञ, मत्स्य विज्ञान), उन्होंने उपस्थित किसानों को पशुओं की देखभाल, रोगों की पहचान एवं रोकथाम के उपायों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर शांभवी(वरिष्ठ शोधकर्ता, निकरा परियोजना) की भी उपस्थिति रही।
शिविर में पशुओं की स्वास्थ्य जांच की गई और किसानों को निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इनमें विशेष रूप से मिनरल मिक्सचर (खनिज मिश्रण) तथा डीवॉर्मिंग की दवा (कीड़े मारने की दवा) जैसे अन्य दवाएं शामिल थीं, जिससे पशुओं के पोषण स्तर में सुधार और आंतरिक परजीवियों से सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। साथ ही पशुपालकों को पशु आहार प्रबंधन, मौसमी बीमारियों से बचाव और डेयरी से आयवर्धन के उपायों पर भी मार्गदर्शन दिया गया।
इस अवसर पर परसा गांव के प्रमुख प्रगतिशील किसान मुकेश कुमार सिंह, श्याम जय सिंह, अमरेन्द्र कुमार एवं रामबाबू सिंह अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...